Tuesday, 15 November 2016

यह सच है कि...


हाँ, ये सच है
कि, वह है
सच ये भी है
कि, वह नहीं है
तो क्या ये सच नहीं है
कि, वह है भी और
नहीं भी है

यह सच है कि
सच के आस-पास ही
मंडराती है दुनिया
यह भी सच है कि
सच के पास जाने से
कतराती है दुनिया
तो क्या सच यह नहीं है कि
सच है, इसलिए सब हैं
सच के साथ हर समय
रहना चाहती है दुनिया

तो फिर
सच पर प्रश्न है
कि, वह सच्चाई नहीं कहती
सच से इसीलिए घबराती है दुनिया

No comments: