1
ये समय कुछ अलग नहीं है
पहले कुछ करके
क्रांति का तमगा मिलता था
इधर गाली देने वाले को
कर दिया जाता है घोषित
इंकलाबी और क्रांतिकारी
2
जो खतरा होता है परिवेश के लिए
नायक वह भी होता हैकिसी बुद्धि-प्रदेश का
उसके
आतंक पर ख़ुशी
और सजा पर मातम मनाया जाता है यहाँ
3
कुछ होता नहीं अपराध और भ्रष्टाचार
सब उपज हैं
हमारे तुम्हारे सोच के
श्लोक पढ़ना किसी के लिए अतीत होना है
गाली देना आधुनिक
No comments:
Post a Comment